Site icon Ghamasan News

Chardham Yatra : 22 अप्रैल से होगी शुरू चार धाम यात्रा, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

Chardham Yatra : 22 अप्रैल से होगी शुरू चार धाम यात्रा, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

देशभर के श्रद्धालुओं के मन में चारधाम यात्रा को लेकर अलग ही उत्साह और भक्ति भाव देखने को मिलता है। इसके साथ ही सभी पूरे साल इस चारधाम के यात्रा के शुभारंभ होने का खास इंतज़ार करते है। ऐसे में उन सभी भक्तों को ये खबर बहुत खुश कर सकती है जो चारधाम यात्रा पर इस साल जाने की तैयारी कर रहे है।

जानकारी के अनुसार, इस बार उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिर के दर्शन से शुरू होगी। केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। हालांकि इस साल भारी संख्या में लोगों ने चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल चार धाम यात्रा के लिए 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें 2.41 लाख पंजीकरण केदारनाथ, 2.1 लाख बद्रीनाथ, 95,107 यमुनोत्री और 96,449 पंजीकरण गंगोत्री के लिए हुए हैं।

Also Read : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब अदालत में वर्चुअली पेश हो सकेंगे वकील

बता दें, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों की यात्रा है। ये चारों स्थल बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है। हालांकि इस बार राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेहत की जांच के लिए हेल्थ ATM की सुविधा शुरू की है।

Exit mobile version