इंदौर(Indore): दशहरा मैदान पर आज सायंकाल जब भगवान की आराधना सुर- संगीत के साथ हुई तो सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा। राग भूपाली में” गाइए गणपति जगवंदन” से शुरुआत करके अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शर्मा बंधु पंडित राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेश शर्मा व मिथिलेश शर्मा ने राम जन्मोत्सव के इस उत्सव में हर्ष उल्लास के रंग बिखेर दिए। आते भी राम कहो जाते भी राम कहो, “बोलो बोलो आंखें खोलो गाए प्रभु का नाम सीताराम” से श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया।
Read More : Indore Crime: पति से विवाद के बाद गुस्से में आई महिला, झोपड़ी में आग लगाकार ली दो मासूमों की जान
Read More : फर्जी मैसेज के खिलाफ Whatsapp ने उठाया बड़ा कदम, अब काम नहीं करेगा ये फीचर
कीबोर्ड पर मनोज जटिया, ऑक्टोपैड पर हरीश शेर, वायलिन पर संजय सिंह, तबले पर अरुण कुशवाह ,व ढोलक पर अखिलेश शर्मा ने संगत दी।सबके राम राम जन्मोत्सव समिति के अमित जैन ,महेंद्र चौहान व प्रवीणा अग्निहोत्री ने बताया कि आज प्रातः 10:30 बजे से भगवान राम का अभिषेक हुआ और हवन पूजन के पश्चात 4:00 बजे से मनोरंजन मेला प्रारंभ हुआ सायंकाल 7:00 बजे आरती विशेष में मंत्रोच्चार पूजन के साथ सर्वप्रथम गणेश जी की आरती की गई एवं तत्पश्चात मां अंबे, राम जी, शंकर भगवान एवं हनुमान जी की संगीतमय आरती की गई। दिनांक 5 अप्रैल को नृत्य नाटिका महिषासुरमर्दिनि का मंचन एवं दंड व शस्त्र विद्या किशोरीयो द्वारा प्रदर्शित होगी प्रातः काल 9:00 से 12:00 के बीच हवन पूजन एवं अभिषेक होगा साईं काल 4:00 बजे से जन्मोत्सव मेला प्रारंभ होगा