Site icon Ghamasan News

‘पितृ दोष’ से मुक्ति दिलाएगी आषाढ़ मास की अमावस्‍या, बस करना होगा ये उपाय

'पितृ दोष' से मुक्ति दिलाएगी आषाढ़ मास की अमावस्‍या, बस करना होगा ये उपाय

अक्सर आपने सुना होगा आषाढ़ मास की अमावस्‍या का धार्मिक की दृष्टि से बहुत महत्त्व माना गया है। ऐसे में आपने देखा होगा कई लोग पितृ दोष की समस्या से अपने जीवन में बहुत परेशान रहते है। कुछ लोग इस दोष को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते है। तो ऐसे में अगर आप भी पितृ दोष की समस्या से परेशान है तो आइयें आज हम आपको बताते है इसको दूर करने के उपाय…

आपको बता दे कि इस बार आषाढ़ 5 जुलाई शुक्रवार को आ रही है, जो सुबह 4 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 4 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। इस दिन कई लोग उपवास भी करते है, जिसका विशेष महत्त्व माना गया है।

पितृ दोष दूर करने के लिए आषाढ़ अमावस्या पर करे ये उपाय
भगवान को लगाएं ये स्पेशल ये स्पेशल भोग

भगवान को प्रसन्न करने के लिए आषाढ़ी अमावस्या के विशेष दिन पर घर में खीर-पूरी, भजिए आदि स्वादिष्ट भोजन का भोग लगाएं साथ में पितरों को भी भगवान के साथ-साथ निमित्त भोग लगाएं। उसके पश्चात कंडे-उपले जलाकर गुड़-घी से धूप ध्यान दें और उनकी आत्मा की मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपको पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी और हर बाधा आपकी दूर हो जाएगी।

Exit mobile version