Site icon Ghamasan News

सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अजमेरा दंपत्ति का हुआ सम्मान

सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अजमेरा दंपत्ति का हुआ सम्मान

इन्दौर : माहेश्वरी कुटुंब परिवार के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश शारदा अजमेरा का सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर माहेश्वरी कुटुंब परिवार के सदस्यों द्वारा उनका सम्मान मेमोटों व प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया।

महेश नवमी पर आयोजित महेश संदेश यात्रा (वाहन रैली) के सफल आयोजन के लिए कुटुंब परिवार व इन्दौर जिला माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने उन्हें बधाई दी। गौरतलब है कि महेश नवमी महोत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली गई इस वाहन रैली में 700 टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों के काफिलों के साथ सभी सदस्यों ने महेश नवमी का आमंत्रण दिया था।

जिसके फलस्वरूप महेश नवमी पर निकलने वाली प्रभातफेरी में हजारों की संख्या में माहेश्वरी बंधुओं ने शामिल होकर अपनी भागीदारी दर्ज की थी। वहीं इस दौरान सभी ने जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। प्रकाश अजमेरा ने बताया कि संस्था माहेश्वरी कुटुंब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आगामी माह में पौधों का रोपण भी वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें माहेश्वरी समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियों से शामिल होने का आग्रह किया जाएगा।

Exit mobile version