इंदौर : शहर में तेजी से फ़ैल रही कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रयास किये जा रहे है, जिससे जनता को राहत मिल सके। इसी कड़ी में इंदौर के आसाराम सत्संग पर बन रहा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर जहां मरीजों के लिए अनोखा प्रयास किया जा रहा है।
जी हाँ, आज प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में मरीजो के इलाज के साथ-साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने चर्चा में बताया कि यहां मरीजों के लिए लगाई गई बड़ी बड़ी स्क्रीन पर योगाभ्यास के साथ-साथ रामायण और महाभारत जैसे सीरियल के अलावा धार्मिक फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
तुलसी सिलावट के इस प्रयास से कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को मानसिकता में सुधार महसूस होगा और वह जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटेंगे जिससे परिजनों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ेगी।