विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) द्वारा करवाई जा रही है अयोध्या की धार्मिक यात्रा, पटना एक्सप्रेस से होंगे रवाना

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। विधानसभा क्रमांक 1 के विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla) द्वारा निरंतर अयोध्या धार्मिक यात्रा करवाई जा रही है, उसी के अंतर्गत आज विधानसभा क्रमांक एक के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के नागरिकों को विधायक संजय शुक्ला अयोध्या धार्मिक यात्रा के लिए पटना एक्सप्रेस से अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं।

वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 के श्रद्धालुओं को 60 फिट रोड स्थित श्री संतोष कूटी जय सियाराम बाबा स्मृति मंदिर से पूजन कर रेलवे स्टेशन की और प्रस्थान किया, यह यात्रा कुल 4 दिन की होती है जो कि विधानसभा क्रमांक 1 की 13 वी यात्रा है।

आज की यात्रा में गोलू अग्निहोत्री, मंजीत टुटेजा, सुनील गोधा, टंटू शर्मा, जीतू शर्मा, विपिन गंगवाल, अनूप शुक्ला, राकेश वर्मा, तपन शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं संजय शुक्ला मित्र मंडल उपस्थित था।

Also Read – दिग्विजय सिंह को मानहानि मामले में भोपाल कोर्ट से मिली जमानत, VD शर्मा ने किया था केस