कोरोना महामारी (Corona Virus) की वजह से लगाए गए नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आज डीडीएमए की बैठक की गई जिसमें ये फैसला लिया गया है कि नाइट कर्फ्यू हटा दिया जाएगा। साथ ही लगी हुई कई पाबंदियों में भी छूट दी गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का लगा हुआ नाईट कर्फ्यू हटा अब हटा दिया है। दरअसल पहले किसी को भी बिना अनुमति के लिए घर से निकलने की इजाजत नहीं थी।
Must Read : Accident News : दुर्घटनाग्रस्त हुई सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही गाड़ी, 1 की मौत 2 घायल
साथ ही होटल और बार सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाए जा सकते थे लेकिन अब इन्हे पूरी क्षमता के साथ चलाया जा सकता है। बता दे, आज हुई बैठक में मेट्रो और बस के यात्रियों को भी राहत दी गई है। अब लोग बिना रोक टोक के सफर कर सकेंगे। साथ ही लोग मेट्रो में खड़े होकर भी अपने स्थान पर जा सकेंगे। जानकारी मिली है कि इस बैठक में बिना मास्क के पकड़े जाने पर लगने वाला जुर्माना भी हटा दिया गया है। इससे पहले 2 हजार का जुर्माना लगाया जाता था। वहीं अब सिर्फ 500 रुपए लगाया जाएगा।