आम आदमी को राहत, जून में घटी खुदरा महंगाई दर

Share on:

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. जी हाँ, बता दे कि भारत की खुदरा महंगाई दर में मई के मुकाबले जून में मामूली गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से पता चलता है खुदरा महंगाई दर घटकर 6.26 फीसदी हो गई है। जबकि मई खुदरा महंगाई दर 6.30 फीसदी रही थी। वहीं, मई में खाद्य महंगाई दर 5.01 फीसदी थी जो कि जून में बढ़कर 5.15 फीसदी हो गई है।

मतलब मई के मुकाबले में जून में खाने-पीने की चीजें महंगी हुई हैं। यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन की तरफ से शेयर की गई है। बता दें कि मई के महीने में देश में महंगाई दर का आंकड़ा रिजर्व बैंक के अनुमान को पार कर गया था।