राहत एवं बचाव दल ने बाढ़ में फंसे कलारिया गांव के 21 लोगों की बचाई जान

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आज राहत एवं बचाव की बड़ी कार्यवाही की गई। आज प्रशासन को सूचना मिली की राऊ क्षेत्र के ग्राम कलारिया में गंभीर नदी के बाढ़ में ग्रामीणजन फंसे हुये हैं।

तुरंत ही एडीएम रोशन राय के निर्देश पर एसडीएम राऊ राकेश परमार और एसडीईआरएफ, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के अमले को मौके पर मोटर बोट और राहत तथा बचाव के उपकरणों के साथ भेजा गया। अमले ने सजगता के साथ राहत और बचाव कार्य करते हुये 21 लोगों को सुरक्षित निकालकर उनकी जान बचाई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

जिन लोगों की जान बचाई गई उनमें बालकिशन, अंगूरी, कूंजा, जीतू, रामसिंह, शोभाराम, श्रुति, अमर, सुखमल, सुखवंती, शिव, विष्णु, दुर्गेश, जितेन्द्र, राजा, शोभा, रानी, संतोष, किरण तथा निराली आदि शामिल है।