नए साल पर रिलायंस जियो का बड़ा धमाका, अब हर नेटवर्क पर होगी फ्री वॉयस कॉल की सुविधा

Share on:

रिलायंस जियो ने नए साल पर अपने ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। अब रिलायंस जियो एक बार फिर से अपनी ऑफ नेट कालिंग को फ्री करने वाला है। कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए घोषणा किया कि एक जनवरी से सभी जियो कॉल्स फ्री होंगी। अब 1 जनवरी से ग्राहकों को  इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज कंपनी नहीं लगाएगी। कंपनी ने कहा कि  ”अपने वचन का सम्मान करते कि जैसे ही आईयूसी चार्ज खत्म होंगे वॉयस कॉल फ्री हो जाएंगी। जियो एक बार फिर सभी ऑफनेट कॉल एक जनवरी 2021 से फ्री कर रहा है।”

इसके साथ ही कंपनी ने अपनी यह बात भी सामने रखी कि  जियो नेटवर्क ऑफनेट कॉल हमेशा से फ्री थी। कंपनी के इस फैसले के बाद 1 जनवरी से रिलायंस जियो के ग्राहक को किसी भी प्रकार की ऑफ नेट कालिंग के लिए पैसे नहीं देना होगा। अभी तक कंपनी यूजर से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC)  वसूल कर रही थी।

इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए  कहा है कि अगर रेग्युलेटर की तरफ चार्ज लगाए जाएंगे तभी वो चार्ज वसूल करेगा। इस घोषणा का शेयर मार्केट में भी बड़ा असर हुआ है। इस घोषणा के बाद भारती एयरटेल के शेयर 2 प्रतिशत नीचे चले गए है।