रिलायंस फाउंडेशन ने बिजली कर्मचारियों को मास्क भेंट कर दी कोविड से बचाव की जानकारी

Rishabh
Published on:

इंदौर: देश के अग्रणी औद्योगिक समूह रिलायंस की ओर से कोविड से बचाव के लिए जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। रिलायंस फाउंडेशन की टीम पोलोग्राउंड पहुंची एवं मास्क भेंट किए, कोविड से बचाव की जानकारी भी दी गई।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय में रिलायंस फाउंडेशन मप्र की टीम बुधवार को पहुंची। इसमें टीम लीडर शैलेंद्र जैन, मेम्बर गौरव शर्मा, विष्णु मिश्रा आदि शामिल थे। टीम ने प्रबंध निदेशक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आरके नेगी को कार्मिकों के लिए मास्क भेंट किए।

इसी तरह पोलोग्राउंड में ही शहर वृत्त कार्यालय एवं ग्रामीण वृत्त कार्यालय में भी रिलायंस फाउंडेशन की ओर से कर्मचारियों के लिए मास्क भेंट किए गए। टीम लीडर शैलेंद्र जैन ने बताया कि बिजली वितरण के प्रत्येक जोन व वितरण केंद्र पहुंचकर भी मास्क वितरण एवं जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कोविड से बचाव के लिए रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित जनजागरुकता की इस पहल को प्रेरणादायी निरूपित किया है।