मध्यप्रदेश (Madhypradesh) के गृहमंत्री मिश्रा (Narottam mishra) का हाल ही में एक बयान सामने आया है बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने बयान में जेल में बंद बंदियों को लेकर कहा है कि अब जेल में बंद बंदियों से अब उनके परिजन मुलाकात कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों को एक-दो दिन में हटाया जाएगा। अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।
प्रदेश में #Corona के मामले कम होने के बाद अब जेलबंदियों की परिजनों से होने वाली मुलाकात पर लगी पाबंदी हटाई जा रही है।
अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।@mohdept @jail_department pic.twitter.com/sZDn357EEM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2022
इसके अलावा उन्होए कमलनाथ को लेकर कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस के जोड़- जोड़ खोल दिए अब जोड़ने की बात कर रहे हैं पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को घर बिठा दिया है अब घर-घर चलो अभियान के नाम पर और पता नहीं कितने नेताओं को घर बिठायेंगे।
प्रदेश में #Corona के मामले कम होने के बाद अब जेलबंदियों की परिजनों से होने वाली मुलाकात पर लगी पाबंदी हटाई जा रही है।
अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे।@mohdept @jail_department pic.twitter.com/sZDn357EEM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए कमलनाथ जी ने प्रदेश में कांग्रेस के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। वे आज जोड़ने की बात कर रहे हैं।
आदरणीय अरुण यादव जी और अजय सिंह जी को घर बैठाने के बाद अब पता नहीं कमलनाथ जी कितने और लोगों को घर बैठा देंगे।@BJP4India @OfficeOfKNath @INCMP pic.twitter.com/ifvac9XFZM
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 11, 2022