भोपाल : आज दोपहर 3:30 बजे श्रीमान कलेक्टर महोदय से विश्व हिंदू परिषद एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला ।मिलने का विषय होली का त्योहार पारंपरिक रूप से मनाया जा सके था। पूरी चर्चा के दौरान श्रीमान कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया कि होली का त्यौहार हिंदू समाज का पारंपरिक त्यौहार है एवं कोरोना शहर में फैल रहा है इस विषय को ध्यान में रखते हुए इस त्यौहार को बड़े रूप में अगर मनाने की अनुमति नहीं मिलती , तो भी मंदिरों पर होलिका दहन का कार्यक्रम हो, जिससे हिंदू समाज के त्यौहार खंडित नहीं हों।
रजिस्ट्री की दरों में 30 अप्रैल तक कोई बदलाव नहीं होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। नागरिक सुविधा को देखते हुए मान. मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने यह निर्णय लिया है।@mpfinancedep @JansamparkMP
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) March 26, 2021
साथ ही कलेक्टर महोदय से यह भी विषय रखा कि जिन परिवारों में शोक का कार्यक्रम होता है वहां रंग डालने की परंपरा होती है, ताकि परिवार में आगे से शुभ कार्य हो सके। कुछ समाज के प्रमुख लोगों को वहां जाकर रंग डालने की अनुमति मिले एवं जो लोग रंग डालने जा रहे हैं उन लोगों को प्रशासन द्वारा परेशान ना किया जाए।
आगामी 30 अप्रैल तक प्रचलित गाइडलाइन दरों पर ही रजिस्ट्री होंगी। 30 अप्रैल तक प्रचलित दरें यथावत रहेंगी। आमजन से अपील है कि रजिस्ट्री कराने में जल्दबाजी न करें: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj https://t.co/Wye81hc14E
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 26, 2021
सभी विषयों को सुनने के उपरांत
श्रीमान कलेक्टर महोदय ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ को आश्वस्त कर कहा कि धार्मिक स्थल के बाहर होने वाले होलिका दहन मे कोई रोक नही है तथा मै डीआईजी महोदय से चर्चा कर बताऊंगा कि अगले दिन शोक का रंग डालने जाने वाले लोगों को भी परेशान नहीं किया जाय।