30 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में नहीं बढ़ेगी रजिस्ट्री की दरें

Share on:

भोपाल : आज दोपहर 3:30 बजे श्रीमान कलेक्टर महोदय से विश्व हिंदू परिषद एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला ।मिलने का विषय होली का त्योहार पारंपरिक रूप से मनाया जा सके था। पूरी चर्चा के दौरान श्रीमान कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया कि होली का त्यौहार हिंदू समाज का पारंपरिक त्यौहार है एवं कोरोना शहर में फैल रहा है इस विषय को ध्यान में रखते हुए इस त्यौहार को बड़े रूप में अगर मनाने की अनुमति नहीं मिलती , तो भी मंदिरों पर होलिका दहन का कार्यक्रम हो, जिससे हिंदू समाज के त्यौहार खंडित नहीं हों।

https://twitter.com/JagdishDevdaBJP/status/1375460580543225856

साथ ही कलेक्टर महोदय से यह भी विषय रखा कि जिन परिवारों में शोक का कार्यक्रम होता है वहां रंग डालने की परंपरा होती है, ताकि परिवार में आगे से शुभ कार्य हो सके। कुछ समाज के प्रमुख लोगों को वहां जाकर रंग डालने की अनुमति मिले एवं जो लोग रंग डालने जा रहे हैं उन लोगों को प्रशासन द्वारा परेशान ना किया जाए।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1375475156269719563

सभी विषयों को सुनने के उपरांत
श्रीमान कलेक्टर महोदय ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ को आश्वस्त कर कहा कि धार्मिक स्थल के बाहर होने वाले होलिका दहन मे कोई रोक नही है तथा मै डीआईजी महोदय से चर्चा कर बताऊंगा कि अगले दिन शोक का रंग डालने जाने वाले लोगों को भी परेशान नहीं किया जाय।