लुटेरी सरपंच सुधा सिंह के पास 72 जमीनों की रजिस्ट्री मिली

Share on:

रीवा के पास बैजनाथ गांव की सरपंच सुधा सिंह के पास से कुल 72 जमीनों की रजिस्ट्री मिली है। लोकायुक्त द्वारा इन जमीनों की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा सुधा सिंह के पास दो आलीशान मकान भी हैं, जिनकी कीमत भी 5 करोड़ के आसपास बताई जा रही है इसके साथ ही लगभग 30 आलीशान लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई है और सोने चांदी के आभूषण भी मिले हैं।

लोकायुक्त अधिकारियों को आश्चर्य है कि आखिर सरपंच द्वारा इतना बड़ा घोटाला कैसे किया गया और इतनी अधिक संपत्ति कहां से जुटा ली गई। लोकायुक्त के एक अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया है कि रजिस्ट्री गिनते गिनते उनके हाथ ही थक गए। इतनी भारी-भरकम संपत्ति मिलने के बाद लोकायुक्त ने अनुमान लगाया है कि जब्त संपत्ति का मूल्य 19 करोड़ से अधिक हो सकता है। पहले यही रकम 12 करोड़ की बताई गई थी अब लोकायुक्त पुलिस द्वारा सरपंच सुधा सिंह के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कर ली गई है।