इंदौर (Indore News) : मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2021 के आयोजन हेतु पुनः ऑनलाईन पंजीकरण प्रारम्भ किए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता के द्वारा प्रदेश से प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को पहचाना जाता है और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका 16 प्रकार के कौशल Automobile Technology, Bakery, Beauty Therapy, CNC Milling, CNC Turning Cooking, Web designing and Development, Welding, Restaurant Services, Patisserie and confectionery, Refrigeration and Air conditioning, Electrical installations, Electronics, Fashion Technology, Mechatronics, Mobile Robotics में मिलता है।
उक्त आयोजन कोविड-19 के कारण स्थगित हो गया था, जो इस माह में पुनः 16 स्किल्स में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 2 चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में बहुविकल्पी पद्धति ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड से होगा। प्रथम चरण में चयनित प्रतिभागी को द्वितीय चरण में प्रैक्टिकल/स्किल्स टेस्ट द्वारा प्रथम 2 प्रतिभागी को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा जो राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता-2020 के लिए वे उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 1999 के बाद हुआ है वे प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ मैकेट्रोनिक्स में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 जनवरी 1996 के बाद होनी चाहिए। पंजीयन करने की लिंक https://forms.gle/utaWCxXExX4GXDU58 है। पंजीयन की अंतिम 18 अगस्त, 2021 है। पंजीयन उपरांत पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी पर ऑनलाइन परीक्षा की लिंक उपलब्ध कराई जाएगी। पोर्टल (https://www.dsd.mp.gov.in/ से और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।