रविवार 28 मार्च को बंद रहेंगे पंजीयक कार्यालय

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त पंजीयक कार्यालयों को पूर्व में 28 मार्च को खोले जाने के निर्देश दिये गये थे। महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 28 मार्च 2021 को समस्त जिले के जिला पंजीयक कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालयों को बंद रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं।

वरिष्ठ जिला पंजीयक इंदौर श्री बालकृष्ण मोरे ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार इंदौर जिले के जिला पंजीयक कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय रविवार 28 मार्च 2021 को शासकीय कार्य हेतु बंद रहेंगे।