समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयत किसानों का होगा सत्यापन

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। जिले में अभी तक 32 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयत किसानों के भूमि/फसल/रकबे का राजस्व विभाग के अमले द्वारा सत्यापन भी कराया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि सभी पंजीयत किसानों के भूमि/फसल/रकबे का सत्यापन 10 मार्च तक अनिवार्य रूप से कर लेंवे।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के विभिन्न श्रेणियों के किसानों के रकबे, फसल एवं फसल की किस्म का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जिनके विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा दर्शाया गया है, 2 हेक्टेयर से अधिक के पंजीकृत किसान, 4 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसानों, सिकमी, बटाईदार, कोटवार किसान, कृषक के आधार नंबर एवं खसरे में नाम में भिन्नता वाले किसान (जिन किसानों में विगत वर्ष में मिलान हो चुका है उनको छोडकर), नवीन पंजीयन (जिन किसानों द्वारा विगत वर्षों में पंजीयन नहीं कराया गया), नवीन पंजीकृत किसान (जिन किसानों द्वारा पहली बार पंजीयन कराया गया), विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों में से 10 प्रतिशत किसानों के रेण्डम आधार पर फसल एवं रकबे का सत्यापन, अन्य के स्वामित्व की भूमि, वन पट्टाधारी किसानों के रकबे, फसल एवं फसल की किस्म का सत्यापन वन विभाग के अमले द्वारा किया जायेगा।