Indore News : रीजन मीट जुनून सम्पन्न

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) :आज रीजन तीन पैशन की रीजन ऑफ़िसर मीट जुनून रीजन चैरपरसन डॉक्टर रजनी भंडारी के मुख्य अथित्य में आयोजित की इसमें तीनो ज़ोन के 15 lions क्लब्ज़ के ऑफ़िसर उपस्थित थे , चीफ़ गेस्ट lion अजय सेंगर थे।lion डॉक्टर पीयूष गांधी और मनिंदर सिंह चंडोक चीफ़ वक्ता थे . सभी ने गाइड किया , डॉक्टर रजनी भंडारी ने रीजन के प्राइम और सिग्नेचर प्रोजेक्ट की जानकारी दी , प्रश्न उत्तर मनीष माहेश्वरी और लकी ड्रॉ रेखा चोकसे ने आयोजित किया , ध्वज वंदन परस्सना सोनी ने पढ़ा , आभार प्रदर्शन संतोष सोनी ने किया और संचालन वंदना जैन ने किया।