देश में साल के मई-जून महीने में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते दोनों पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा अब सभी को अगले लोकसभा चुनाव में अपने फैसलों से हैरान कर सकती है। आगामी लोकसभा और राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर समिति की बैठक हुई।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुए इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लिए गए है। इस बैठक में मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूचि तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई हैं। इस बैठक के बाद प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी चुनाव लड़ा सकते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने बीतें दिन भी एक बड़ा बयान दिया था कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेगी और इस बार के चुनाव में बीजेपी मोदी जी के नेतृत्व में अब तक की सबसे ज्यादा सीटें हासिल करेगी। लोकसभा चुनाव की तारीख अभी सामने नहीं आयी है। हालाँकि, 27 फरवरी को प्रदेश में 5 राज्यसभा की सीटों पर मतदान होना है। माना जा रहा है कि बीजेपी बेहद जल्द राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम घोषित का सकती है।