मीडिया से चर्चा करते हुए आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि चारों उपचुनाव हम भारी बहुमत से जीत रहे है ,जनता ने सच्चाई का साथ दिया है। यह उपचुनाव हमने भाजपा के साथ-साथ प्रशासन, दबाव और धनबल से भी लड़ा है। भाजपा ने इन चुनावों में नियमो का जमकर उल्लंघन किया है लेकिन हमें मतदाताओं पर पूर्ण विश्वास है। आज तस्वीर सामने है कि आज हर वर्ग परेशान है ,चाहे किसान हो या छोटा व्यापारी हो ,युवा हो या किसी भी वर्ग का व्यक्ति हो। बड़ी आश्चर्य की बात है कि केन्द्र से लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार और भाजपा पृथ्वीपुर में हम पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रही है।
— Advertisement —