पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर हरदा एसडीएम बोले- मुख्य बिल्डिंग गिरी, रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही, कम से कम 80 लोग घायल हैं

Meghraj
Published on:

हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इसके आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग चुकी है। कुछ लोगों की मौत की सूचना भी आ रही है। 60 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं।

इसी दौरान मीडिया से बातचीत में एसडीएम केसी परते ने कहा कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में इतनी आग है कि वहां तक पहुंचना संभव नहीं है। जो मुख्य बिल्डिंग है वह गिर चुकी है और वहां आग के कारण लोगों को रेस्क्यू में भी दिक्कत हो रही है। दोपहर दो बजे की स्थिति में 15 फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पानी से आग बुझाने में जुटी हैं और पड़ोस के जिलों से भी बुलाई गई हैं। 25 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब आग पर काबू पाने के हालात बनेंगे तो ही हताहतों की स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल हताहतों की स्पष्ट संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, पर कम से कम 80 लोग घायल हैं। सात अन्य अत्यंत गंभीर थे जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है।