प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में आयुक्त प्रतिभा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी माह में इंदौर शहर में नियत प्रवासी भारतीय दिवस 2023 का महत्वकांक्षी आयोजन को गरिमामय ढंग से संपन्न करने को दृष्टिगत रखते हुए ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, एमपीआईडीसी सीईओ रोहन सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक अनिल अरोरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, एडीएम अजय देव शर्मा, अपर कलेक्टर राजेश राठौर, डीटीओ महिला एवं बाल विकास रामनिवास बुधौलिया, संयुक्त संचालक आर आर पटेल, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, अभय राजनगांवकर, सिद्धार्थ जैन, सचिव राजेंद्र गेरोठिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस का कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थल प्रबंधन, एक्सेस कंट्रोल एवं पार्किंग प्रबंधन प्रणाली, सिटी वाइट ब्रांडिंग, मीडिया प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था ईएमसी मेन पावर तैनाती, कल्चरल इवेंट, आकोमॉडरेशन, डिजिटल प्रदर्शनी, स्वल्पाहार एवं भोजन, सफाई व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, जल संबंधित व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सिटी हेरीटेज वॉक एवं भ्रमण, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था, विमानतल पर व्यवस्था के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान आयोजन हेतु चयनित इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ समन्वय करते हुए पार्किंग स्थलों के साथ-साथ संपूर्ण आयोजन स्थल का प्रबंधन करने, संपूर्ण कार्यक्रम स्थलों की मास्टर प्लानिंग प्रदर्शनी स्थल, आयोजन स्थल के सभी प्रवेश निकासी द्वारों पर अस्थाई स्वागत द्वार तैयार कराते हुए स्थापित करना, यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन हेतु यातायात विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही करना, माध्यम मध्य प्रदेश प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए समग्र मीडिया प्रबंधन कार्य करना।

इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य शासन स्तर की एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए संपूर्ण स्थल की समग्र सुरक्षा व्यवस्था नियत कराना, आईसीसीआर संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश एवं चयनित एमसी के साथ समन्वय कर संगठित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित करना, ईएमसी और मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के समन्वय से प्रतिनिधियों एवं अतिथियों के आवास सुविधा का समग्र प्रबंधन एवं व्यवस्था करना, आयोजन स्थल एवं संलग्न क्षेत्रों में विद्युत विभाग से समन्वय रखते हुए निर्बाध विद्युत व्यवस्था नियत करना, इसके साथ ही समारोह से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संपादन हेतु भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।