CAA पर हो रही पॉलिटिक्स को लेकर अमित शाह बोले- राजनीति करने के लिए कई और मसले भी हैं, विपक्ष विरोध का कारण बताएं

Meghraj
Published on:

CAA यानी सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट के संसद में पास होने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। पक्ष-विपक्ष में CAA अब एक चुनावी मुद्दा बन चूका है। इसी बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश में CAA पर चल रही राजनीति को लेकर विपक्ष पर हमला किया।

‘ममता बनर्जी CAA पर राजनीति न करें’

गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर खूब हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्हें शरणार्थियों और घुसपैठियों के बीच अंतर नहीं पता। मैं ममता बनर्जी से अपील करता हूं कि राजनीति करने के लिए कई और मसले भी हैं। कृपया बांग्लादेश से भारत आने वाले बंगाली हिंदुओं का विरोध न करें। आप भी एक बंगाली हैं।

‘सिटिजनशिप के लिए अप्लाय ना करें’

अमित शाह ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में यह कहा है कि ममता बनर्जी ने कहा था कि वो CAA यानी सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट को लागू नहीं होने देंगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता से भी अपील की कि सिटिजनशिप के लिए अप्लाय ना करें। ऐसा करने से वे अवैध प्रवासियों की लिस्ट में आ जाएंगे और उनके अधिकार सरकार द्वारा छीन लिए जाएंगे।

‘विपक्ष क्यों इसका विरोध कर रहें है?’

इसके साथ ही अमित शाह ने राहुल से भी अपील की, उन्होंने कहा कि मैं राहुल से कहना चाहता हूं कि वे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आएं और सभी को बताएं कि उन्हें और उनकी पार्टी को CAA से क्या परेशानी है। वे सब क्यों इसका विरोध कर रहे हैं। पॉलिटिक्स में आपको अपने फैसलों के पीछे का कारण बताना पड़ता है। अगर CAA मेरी सरकार का फैसला है तो मुझे बताना होगा कि मेरी पार्टी का इस पर क्या स्टैंड है और ये देशहित में कैसे है। इस तरह ही आपको अपने विरोध का कारण बताना चाहिए।