इंदौर को लेकर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने, कहा- शहर की जिंदादिली ने मुझे चौंका दिया, नागरिकों के प्रयास से हर फ्रंट पर नंबर वन है इंदौर

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : शहर स्वच्छता के साथ होने वाले विशेष कार्यक्रमों के लिए भी जाना जाता है। इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों की चमक सालों तक रहती है। ऐसे तो शहर में आए दिन कई आयोजन होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनके लिए सभी लोग सालों इंतजार करते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर की जिसमे लाखों की सख्यां में लोग शामिल होते हैं।

आज रंगपंचमी के मौके पर एक बार फिर राजवाड़ा पर गैर का आयोजन हुआ जिसमे लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। सभी ने खूब एन्जॉय किया इस बार विदेश से भी लोग इंदौर की गैर को देखने के लिए थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी तमाम नेताओं के साथ गैर में गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। इस बीच इंदौर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में लेकर काफी कुछ कहा, उन्होंने कहा कि, मैं पहली बार इंदौर में किसी पद पर आया हूं।

मैंने इंदौर में निगम आयुक्त का पदभार संभाला और रंगपंचमी का उत्सव आ गया। इससे मुझे पता कि इंदौर कितना जिंदादिल शहर है। शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर का महौल बहुत अच्छा है। यहां पर जीवंत माहौल है। यहां का हर नागरिक इंदौर को बेहतर बनाने के लिए कुछ न कुछ कर रहा है। मैंने यहां पर आकर देखा कि स्वच्छता, पर्यावरण, सामाजिक सुधार हर स्तर पर नागरिक खुद योगदान दे रहे हैं। इसी वजह से इंदौर प्रदेश में ही नहीं अपितु देश में नंबर वन शहर बनता जा रहा है।

स्वच्छ वायु पर फोकस करेंगे
मैंने पदभार संभालने के बाद यही प्राथमिकता रखी है कि मैं इंदौर के लिए कुछ और भी बेहतर कर सकूं। मेरा पूरा प्रयास है कि शासन की सभी योजनाओं को इंदौर में बेहतर तरीके से ला पाएं। इंदौर ने लगभग हर फ्रंट पर नंबर वन का टैग हासिल किया है। स्वच्छता के बाद स्वच्छ वायु के क्षेत्र में भी इंदौर ने बेहतर काम किया है। हम प्रयास करेंगे कि इन सभी चीजों के साथ प्रशासन की अन्य योजनाओं में भी इंदौर को नंबर वन पर बनाए रखें।