झबुआ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके चलते उन्हें इंदौर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, कलेक्टर रोहित सिंह कोरोना संक्रमित भी हुए थे. उस दौरान वे बंगले में होम कोरेनटाइम कर डॉक्टरों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.वहीं अब तबीयत जड़ बिगड़ने की वजह से उन्हें इंदौर रेफर किया जा रहा है.
— Advertisement —