बढ़ती झुर्रियों को इन दो चीजों से करें कम,अपनाए ये आसान नुस्खा

Share on:

आजकल के बिजी शेड्यूल में कोई भी अपना अच्छे से ध्यान नहीं रख पाता। फिर वह फिजिकल हेल्थ की बात हो या फिर मेंटल हेल्थ की बात हो। लेकिन जितना जरूरी फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देना जरूरी है । साथ-साथ उतना ही जरूरी स्किन का ख्याल रखना भी है। स्किन को भी उतने ही पोषण की जरूरत होती है, जितना हमारे शरीर को। त्वचा को बेदाग रखने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ग्लोइंग स्किन के लिए आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जो 100 प्रतिशत नेचुरल है और आसान भी।

रात में सोने से पहले ये लगाएं

रात को सोने से पहले सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छे से धो लें। इसके बाद एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलकर अपने चेहरे पर लगा लें। रात भर इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह पानी से साफ कर लें। इससे स्किन के दाग धब्बे और एक्ने की परेशानी हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

ये बनाता हैं स्किन को सॉफ्ट

दिन भर की धूल मिट्टी के कारण स्किन डल पड़ जाती है और सॉफ्ट ज्यादा समय तक नहीं रह पाती। लेकिन एलोवेरा में विटामिन ए के कैप्सूल मिलने के बाद इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल होती है। इसमें मौजूद फैटी एसिड और एंजाइम स्क्रीन में निखार लाते हैं। आप एलोवेरा जेल और विटामिन ए में एसेंशियल ऑयल को भी मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।