इंदौर के 5 स्थानों पर चलाया गया रेड लाईन ऑन इंजन ऑफ का अभियान

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दिनांक 7 सितम्बर को इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काय के क्रम में आज 4 सितम्बर से 7 सितम्बर तक शहर के विभिन्न चौराहे पर रेड लाईट ऑन इंजन ऑफ अभियान का महूनाका चौराहे पर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीसीपी मनीष अग्रवाल, एसीपी अरविंद तिवारी, ट्रैफिक मित्र, यातायात प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर भार्गव द्वारा महूनाका चौराहे पर रेड सिग्नल के दौरान इंजन ऑफ करने वालो को गुलाब का फुल देकर सम्मानित किया गया।

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही पर्यावरा संरक्षण के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण में भी नंबर वन स्थान है, इसका मतलब है कि इंदौर वायु गुणवत्ता सुधार के लिये कार्यरत है, इंदौर शहर के जागरूक नागरिको के सहयोग से यह संभव हुआ है, इसी क्रम में दिनांक 7 सितम्बर को इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काय मनाया जावेगा, जिसके क्रम में आज से 7 सितम्बर तक शहर के विभिन्न चौराहो पर रेड लाईट ऑन इंजन ऑफ अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान शहरवासियों से रेड लाईट के दौरान इंजन बंद करने की अपील कर, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वायु गुणवत्ता सुधार के लिये नागरिको से अपील की जावेगी। साथ ही यातायात नियमो के पालन करने के लिये भी नागरिको को प्रेरित किया जावेगा।

विदित हो कि दिनांक 7 सितम्बर को इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काय के क्रम में आज 4 सितम्बर से 7 सितम्बर तक शहर के विजय नगर चौराहा, बंगाली चौराहा, रीगल चौराहा, बडा गणपति चौराहा पर रेड लाईट ऑन इंजन ऑफ अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो के साथ ही एनजीओ संस्था के प्रतिनिधि, पुलिस, यातायात व निगम प्रशासन के अधिकारियो द्वारा चौराहो पर नागरिको को रेड लाईन ऑन होने पर इंजन ऑफ करने की अपील की गई, साथ ही इस दौरान रेड सिग्नल पर इंजन ऑफ करने वालो को गुलाब का फुल देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही यह अभियान 4 से 7 सितम्बर 2023 तक चलाया जावेगा व पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण भी किया जावेगा।