हिंसा के बाद राकेश टिकैत का किसानों को भड़काने वाला वीडियो वायरल, जानिए क्या कहा

Ayushi
Published on:

बीते दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा होने वाली ट्रेक्टर रैली के दौरान राजधानी की सड़को पर काफी बवाल देखने को मिला। दिल्ली में हुई इस हिंसा के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में टिकैत द्वारा किसानों को उकसाने का काम किया जा रहा है। वो इस वायरल वीडियो में कह रहे है कि अब सरकार कैड़ी हो गई है. इसलिए प्रदर्शन में झंडा और डंडा साथ लाना।

क्या कह रहे है राकेश टिकैत?
इस वायरल वीडियो में किसान नेता द्वारा भड़काऊ बयान देते हुए कह रहे है, कि ‘मान नहीं रही, ज्यादा कैड़ी पड़ रही है सरकार। ले आना झंडा, लाठी गोठी भी साथ रखना अपनी। समझ जाना सारी बात, ठीक है? आ जाओ बस अब बहुत हो गया। तिरंगा के साथ अपना झंडा भी लगा लेना। आ जाओ जमीन बचाने। जमीन नहीं बच रही।’

संबित पात्रा का ट्वीट
राकेश टिकैत की इस वीडियो को संबित पात्रा द्वारा भी अपने ट्वीट पर शेयर किया गया है।