बैंक में 390 पदों पर निकली भर्ती, 12 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रोसेस

RitikRajput
Published on:

Vacancy For 390 Posts In Jammu Kashmir Bank :  जम्मू और कश्मीर बैंक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवार 12 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन जम्मू और कश्मीर बैंक की आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर किया जा सकता है। पदों की संख्या 390 है। जिनके लिए 29 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष की होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये जमा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना है।

पदों की संख्या : 390
आवेदन की शुरुआती तारीख: 29 अगस्त 2023
आवेदन की आखिरी तारीख: 12 सितंबर 2023
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल व अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए।