एम्पीपीएससी के उम्मीदवारों के लिए निकली भर्ती, 23 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, जानें आयु पात्रता

pallavi_sharma
Published on:
MPPSC

मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट है। आयोग ने बीमा चिकित्सा अधिकारी के 74 पदों पर भर्ती निकाली है ।इन पदों पर पहले 12 अगस्त 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी, लेकिन अब 23 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे और 22 सितंबर 2022 तक चलेंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MPPSC IMO Recruitment कुल पद– 74 पद, पदों का विवरण – एससी के लिए 4 पद, एसटी के लिए 23 पद, ओबीसी के लिए 42 पद,ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद

आयु सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक के आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

Also Read – मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कोंग्रस पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकृत उम्मीदवार होना भी आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया- इन पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

वेतनमान- अभ्यर्थियों को 15600-39100+5400 ग्रेड पे छठे वेतन आयोग के अनुसार ( सातवें वेतनमान में निर्धारित वेतनमान प्राप्त होंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन शुरू होने की तिथि – 23 अगस्त 2022, आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2022,आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि- 24 सितंबर 2022, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं, होम पेज पर दिए गए Apply Online के पर क्लिक करें, अब संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें,आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें।आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।