Government Job : सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं के लिए सुनहरा मौका आया है, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ियों में सुपरवाइजर की भर्ती निकाली गई है जिसमें कई पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है। दरअसल महिलाओं के लिए रोजगार पाने का यह अच्छा अवसर है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है यह परीक्षाएं व्यापम की ओर से होंगी।
440 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती
जैसा कि आप सभी जानते हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शासकीय नौकरियों में युवाओं की भर्ती की जा रही है। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सुपरवाइजर के 440 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें महिलाएं आवेदन कर लाभ ले सकती है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से होंगी।
पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं। परीक्षा खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती के माध्यम से होगी। इसमें सीधी भर्ती के लिए कुछ 220 पद रिजर्व है। जिसमें सभी वर्गों की महिलाएं आवेदन का लाभ ले सकती है। इसी तरह परिसीमित सीधी भर्ती में 220 पद शामिल हैं। जिसमें पात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आवेदन कर सकेंगे।