कोरोना के खिलाफ आज देश में बना रिकॉर्ड, पुरे हुए वैक्सीन के 100 करोड़ डोज

Mohit
Updated on:

कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अहम हथियार मानी जाने वाली कोरोना वैक्‍सीन ने आज एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है. भारत में कोरोना वैक्‍सीनेशन का आंकड़ा आज 100 करोड़ को पार कर गया है. भारत में 100 करोड़ वैक्‍सीन डोज के पूरे होने के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल पहुंचे और अस्‍पताल में स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों से मिलकर उन्‍हें बधाई दी. इस खास मौके पर कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाएंगे और स्वास्थ्यकर्मियों से बात करेंगे। भाजपा ने भी इस अवसर पर देशभर में जश्न मनाने की तैयार की है. गुरुवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, देश मेंकुल वैक्सीन खुराक की संख्या 99.85 करोड़ को पार कर गई है.