नई दिल्ली। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, आज वे 71 साल के हो गए है। जिसके चलते अब आज उनके जन्मदिन के अवसर पर देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड कायम किया है। आपको बता दें कि, आज एक दिन में पहली बार दो करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए हैं। वहीं अभी आज के दिन का टीकाकरण अभियान जारी भी है और सभी राज्य ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीके लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वैक्सीनेशन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले को-विन प्लेटफॉर्म के जरिए से दो करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण होने की जानकारी मिली है।
ALSO READ: 3 महीने से गंदे पानी के बीच नरकीय जीवन जी रहे थे रहवासी, विधायक शुक्ला ने संभाला मोर्चा
को-विन के अनुसार, अब तक सुबह से शाम तकरीबन 5 बजे तक दो करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक दिन में इतना अधिक टीकाकरण किया गया है। साथ ही सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार अक्टूबर मध्य तक एक अरब टीके लग जाने की उम्मीद कर रही है। इसमें पहली और दूसरे डोज दोनों शामिल है। बता दें कि, शुक्रवार को 5. 45 तक यह आंकड़ा 2 करोड़ 10 लाख के पार हो गया है।
जेपी नड्डा का ट्वीट
वहीं अब जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि, 2,00,00,000 का आंकड़ा पार! यह आंकड़ा पीएम के तहत नए भारत का प्रतिबिंब है नरेंद्र मोदी का नेतृत्व। भारत ने दूरदर्शी और मेहनती नेतृत्व के साथ सफलतापूर्वक COVID से लड़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। टीकाकरण कराने वालों और इस अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई।
2,00,00,000 mark crossed!
This figure is a reflection of New India under PM @narendramodi’s leadership. India has set a path in successfully fighting COVID with visionary & diligent leadership. Congratulations to those who got vaccinated & those who made this campaign a success. pic.twitter.com/dlaRlytRV8
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2021
मनसुख मंडाविया का ट्वीट
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी इस मौके पर ट्वीट कर कहा कि, #VaccineSeva को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है।
#VaccineSeva को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है।
Well done India! pic.twitter.com/P94vXMN4Ow
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021