नरेंद्र मोदी चोरों का कर्जा माफ करता है: राहुल गांधी
मुजफ्फरपुर कांड: सीएम नीतीश कुमार तक जांच की आंच
मप्र: शहीद अश्विनी के अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी भीषण आग
देश का सभी दलों की बैठक बुलाए PM: गुलाम नबी
पुलवामा आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक ख़त्म
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: मोदी
मुंबई में पुलवामा हमले के विरोध में रोकी रेल
आइए जानते है कराची का हलवा कैसे बनाए
Posted on: 09 Jun 2018 05:02 by shilpa
नई दिल्ली : कराची हलवा को बॉम्बे हलवा भी कहते है। इसका टेस्ट बेहद स्पेशल होता है। आपको जानकर ख़ुशी होगी की आप इसे बहुत आसानीसे घर पर भी बना सकते है। और बच्चोंकी तो यह फेवरेट मिठाई है। आईये इसे बनाने की विधि नोट करे और आज ही ट्राई करे। हमें यकीन है की कराची हलवा रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।
कराची हलवा बनाने की विधि
आवश्यक सामग्री
कार्न फ्लोर_Cornflour – 01 कप,
शक्कर_Suagr – 02 कप,
काजू_Cashew – आधा कप,
पिस्ता_Pistachio – 01 बड़ा चम्मच,
टाटरी पाउडर_Tartaric acid – 1/4 छोटा चम्मच,
छोटी इलाइची_green cardamom – 4-5 नग,
घी_Ghee – 1/2 कप घी,
खाने वाला रंग_Edible colour – 02 चुटकी।
कराची हलवा बनाने की विधि :
कराची हलवा बनाने के लिए सबसे पहले कार्न फ्लोर में पानी डालकर अच्छी तरह से घोल लें। साथ ही काजू और पिस्ता को बारीक काट लें और इलाइची को छील कर पीस लें।
एक पैन में शक्कर और 3/4 कप पानी डालें और गरम करें। जब शक्कर पूरी तरह से घुल जाए, चाशनी में कार्न फ्लोर का घोल मिलादें और आंच धीमी कर दें। घोल को चलाते हुए पकाएं। 10-15 मिनट में हलवा गाढ़ा के बाद पारदर्शक/ट्रासपेरेंट होने लगेगा।
अब हलवे में आधा घी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद मिश्रण में टाटरी डाल कर मिला लें। फिर बचा हुआ घी थोड़ा-थोड़ा करके डालें और हलवा को तब तक चलाते हुए पकाएं, जब तक घी पूरी तरह से हलवा में समा न जाए।
अब एक बड़े चम्मच पानी में कलर घोल कर हलवा में मिला दें। साथ ही काजू और इलाइची पाउडर डालें और ठीक से मिला लें। हलवा को लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं, जब तक वह जमने की पोजीशन में न आ जाए।
जब हलवा जमने लायक हो जाए, गैस बंद कर दें। एक समतल ट्रे में घी लगाकर उसकी सतह चिकनी कर लें। फिर हलवा को ट्रे में निका लें और चम्मच की मदद से बराबर फैला दें। इसके ऊपर से कटे हुए पिस्ता बिखरा दें और हलवा को कटोरी की मदद से ऊपर से चिकना बना लें।
लीजिए आपकी कराची हलवा बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपका स्वादिष्ट बॉम्बे हलवा तैयार है। बस इसे मनचाहे शेप में काटें और टेस्ट करें। बचे हुए हलवे को एयर टाइट बॉक्स में रखें और बिना फ्रिज में रखे हुए 15 दिनों तक इस्तेमाल करें।
नोट l
अगर हलवा कम पका हो, तो उसमें टेस्ट नहीं आता। ऐसे में कढ़ाई में 1 चम्मच घी डालकर उसमें हलवा डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए पका लें। फिर उसे ट्रे में जमा लें।
हलवा तेज आंच में देर तक पकाने पर अधिक सख्त हो जाता है। ऐसे में हलवा को पानी में डुबाकर कर फ्रिज में रख दें। जब वह घुल जाए, तो फिर से थोडा सा घी डाल कर पका लें और दुबारा जमा लें।