MP Election : भाजपा की सूची जारी होते ही विरोध तेज, जबलपुर में मंत्री भूपेंद्र यादव से बहस, गार्ड से मारपीट

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार देर शाम अपनी पांचवी सूची जारी की गई जिसमें कई लोगों के टिकट काटे हैं तो कहीं नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने के बाद आप बगावत भी देखने को मिल रही है।

बता दें कि, टिकट कटने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता इतनी ज्यादा आकर्षित हो गए की उन्होंने जबलपुर बीजेपी कार्यालय पर हंगामा मचा दिया और इस दौरान मौजूद मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ बहस बाजी भी शुरू कर दी इतना ही नहीं गनर के साथ मारपीट भी की गई। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट पर अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने और शरद जैन को टिकट नहीं दिए जाने के विरोध में सैकड़ों बीजेपी प्रत्याशी जमा हो गए। इस दौरान जब विरोध कर रहे प्रत्याशियों को समझने के लिए चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव सामने आए तो उनके साथ कार्यकर्ताओं ने बहस बाजी की और उनके साथ मौजूद गाना के साथ मारपीट की जिसका वीडियो सामने आया है।


गौरतलब है कि, सूची जारी होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी को विरोध का सामना झेलना पड़ रहा है। आज खातेगांव विधानसभा से प्रत्याशी बनाए गए पूर्व मंत्री दीपक जोशी को भी विरोध का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाये और पत्थर तक फेक जिसमें उनकी गाड़ी का कांच टूट गया। इस तरह का माहौल पूरे प्रदेश में बना हुआ है।