ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 9i, जानें कीमत

Share on:

नई दिल्ली। Xiomi लवर्स के लिए कंपनी ने एक शानदार फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, Realme 9i को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Realme 9i की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इसमें 4GB रैम के साथ दिया गया है। साथ ही इसके 64GB का स्टोरेज दिया गया है।

ALSO READ: IPL Mega auction 2022: KL Rahul के हाथ आई लखनऊ की कमान, मिलेंगे इतने करोड़!

इसके अलावा 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि, इस स्मार्टफोन को Prism Black और Prism Blue कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी सेल 25 जनवरी से शुरू होगी। इसे Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसकी अर्ली सेल 22 जनवरी से Flipkart और Realme.com पर शुरू हो जाएगी।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर नजर डाली जाए तो यह फोन डुअल नैनो सिम पर चलता है। Realme 9i Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 के साथ आता है। इसमें 6.6-इंच की full-HD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। साथ ही 180Hz टच सैंपलिंग रेट Dragon Trail Pro प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। इस शानदार फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर Adreno 610 GPU 6GB तक के LPDDR4X रैम के साथ दिया गया है। फोटो की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इसके साथ Realme 9i में 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी 33W Dart Charge सपोर्ट के साथ दी गई है।