पढ़िए एक ऐसे बदकिस्मत शख्स की कहानी जो जिस कंपनी में काम करता वो हो जाती है बंद

anukrati_gattani
Published on:

हम आमतौर पर बेहतर पद और बेहतर सैलेरी, और अच्छा स्कोप देखकर नौकरी बदलते हैं। पर, अब कंपनियों में गिरावट दिखाई दे रही है और भारी संख्या में छंटनी हो रही है। जिसके कारण अब नौकरी बाजार अस्थिर है, जिससे लोगों को नुकसान भी हो रहा है। इसी दौरान एक व्यक्ति का लिंक्डइन प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा है। जो कि जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर आजकल कुछ भी अनोखा वायरल होते देर नहीं लगती है। ऐसे ही एक व्यक्ति की लिंक्डइन की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि उस व्यक्ति ने जिस भी कंपनी में काम करा वो बंद हो गईं। उस प्रोफाइल को ब्लूमबर्ग के एक पत्रकार ट्रंग फान ने अपने ट्विटर हैंडल और लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर किया है। उस व्यक्ति की लिंक्डइन प्रोफाइल में मार्च 2012 से उसकी रोजगार की सूची दिखाई दे रही है। उस व्यक्ति ने साल 2012 में ब्लड टेस्टिंग स्टार्ट-अप ‘थेरानोस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कंपनी साल 2017 में धोखाधड़ी के आरोप के कारण बंद हो गई थी।

पांच साल थेरानोस में काम करने के बाद उस व्यक्ति ने साल 2017 में एक और कंपनी We Work को ज्वाइन किया था। उसके दो साल बाद ही वो कंपनी बंद होने की स्थिति में पहुंच गई, जिसका कारण कंपनी के निवेशकों ने फर्म के वित्तीय ऋण को माना था। हालांकि, 2021 में उस कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिला। उसके बाद 2020 में उस व्यक्ति ने We Work को छोड़कर एक क्रिप्टोक्यूरेंसी कंपनी FTX को जॉइन कर किया जो 2022 में बंद हो गई। उस व्यक्ति ने FTX छोड़ने के बाद सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को ज्वाइन कर लिया और फिर वहां सात महीने तक काम किया, फिर इसी साल मार्च में वो बैंक भी बंद हो गई।

पत्रकार ट्रंग ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उसके मुताबिक, वह व्यक्ति वर्तमान फिल्हाल क्रेडिट सुइस में काम कर रहा है, जिसको UBS ग्रुप चला रहा है। उस व्यक्ति के कंपनी में शामिल होते ही क्रेडिट सुइस भी आर्थिक मंदी का सामना कर रही है।

Also read-  क्या है XBB 1.6 वेरिएंट, कितना घातक हो सकता है ये कोरोना का वेरिएंट?

जैसे ही सोशल मीडिया पर उस शख्स के लिंक्डइन प्रोफाइल का यह स्क्रीनशॉट वायरल हुआ तो कई यूजर्स का सवाल था कि क्या उस शख्स की प्रोफाइल असली है? एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर अगली कंपनी जिसके लिए वे काम करते हैं सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध है तो मैं स्टॉक को कम कर रहा हूं।’ एक यूजर ने कमेंट करा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि यह एक मजाक है। यदि नहीं तो उस व्यक्ति को एक किताब लिखनी चाहिए!’ और वहीं एक और यूजर ने लिखा, “यह सच नहीं हो सकता।”