हमीदिया अस्पताल पहुँच घायलों का जाना हाल, दोषियों पर होगी कड़ी कार्यवाई बोले -मुख्यमंत्री मोहन यादव

Shivani Rathore
Published on:

हरदा ज़िले में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना पहली बार नहीं हुई है। इस ज़िले में पहले भी ऐसी पांच घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश के हरदा में एक बार फ़िर से पटाखा फैक्टरी में आग लग गई, जिसकी वजह से एक ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट इतना तेज़ था की आसपास की इमारतें भी हिल गयी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत दर्ज की गयी है और 90 से ज़्यादा लोग घायल हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। इसके बाद वे हमीदिया अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल लिया।

हरदा ज़िले में हुए इस हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की इस मामले में उन्होंने ने एक बैठक बुलाई है जिसमे उन्होंने निरिक्षण रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की कल विधानसभा के बाद वे स्वयं हरदा के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा की उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं, आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

हरदा में हुए इस हादसे पर देश भर में कई लोगों ने दुःख व्यक्त किया है। इन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं। द्रौपदी मुर्मू ने इस पर दख व्यक्त करते हुए कहा है की हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है और मैं इस पर गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।