IPL LIVE : पहले बल्लेबाजी करेगी ‘विराट सेना’, हिटमैन की मुंबई ने जीता टॉस

Akanksha
Published on:

भारतीय क्रिकेट के दो चमकते-दमकते सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा आज IPL में क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस IPL के 13वें सीजन में पहली बार सोमवार को भिड़ेंगी. दोनों ही सितारों की कोशिश रहेगी कि मैच को अपनी झोली में डाला जाए.

बता दें कि फिलहाल आज खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. IPL 2020 का यह 10वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

किसका पलड़ा भारी ?

आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो रोहित शर्मा की टीम विराट कोहली की टीम से कहीं गुना आगे हैं. IPL के इतिहास में अब तक मुंबई और बेंगलुरु का आमना-सामना कुल 25 बार हुआ है, जिसमें से मुंबई ने 16 बार जबकि बेंगलुरु ने 9 बार जीत हासिल की है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन…

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

RCB का संभावित प्लेइंग इलेवन…

देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल.