IPL LIVE : आमने-सामने किंग्स-चैलेंजर्स, RCB ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फ़ैसला

Akanksha
Published on:

के. एल. राहुल की कप्तानी वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब जब आज विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेगी तो उसकी निगाहें बस जीत पर टिकी होगी. इस सीजन में पंजाब का प्रदर्शन अब तक बेहद ख़राब रहा है. अब तक खेलें 7 मैचों में से पंजाब महज एक मैच ही अपने नाम कर सकी है. जबकि बैंगलोर 7 में से 5 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर बनी हुई है. दूसरी ओर बैंगलोर भी अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी.

बता दें कि फ़िलहाल आज खेलें जाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत लिया है और उसने पंजाब के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर…

विराट कोहली (कप्तान), मोहम्मद सिराज, क्रिस मोरिस, एरन फिंच, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, इसुरु उडाना, देवदत्त पड्डीकल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर.

किंग्स इलेवन पंजाब…

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, करुण नायर, जिमी नीशम, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोटरेल, रवि बिश्नोई.