RCB vs KXIP LIVE : ‘विराट सेना ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेंगे पंजाब के किंग्स

Akanksha
Published on:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आज IPL 2020 का छठा मुकाबला खेला जाना है. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. विराट कोहली जहां बैंगलोर की कमान संभालेंगे तो वहीं पंजाब की कमान के.एल. राहुल के हाथों में होंगी. इस सीजन में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा. पंजाब जहां अपने पहले मैच में दिल्ली से सुपर ओवर में हार चुकी है, तो वहीं बैंगलोर हैदराबाद के ख़िलाफ़ जीतने में कामयाब रही थी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलें जाने वाले मैच में फिलहाल बैंगलोर ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

किंग्स इलेवन पंजाब का स्क्वाड: केएल राहुल (विकेटकीपर / कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मुरुगन सिंह अश्विन, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, हार्डस विलोजेन, जगदीश सुचित, ईशान पोरेल, मुजीब उर रहमान, तजिंदर सिंह, दर्शन नालकंडे, अर्शदीप सिंह, सिमरन सिंह, हरप्रीत बरार.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वाड: देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, इसुरु उदाना, मोइन अली, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, एडम ज़म्पा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ अहमद.