IPL LIVE : राहुल-गेल के आगे कोहली की टोली फेल, 8 विकेट से जीता पंजाब

Akanksha
Published on:

जीत को तरस रही किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर गुरुवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 171 रनों के जवाब में पंजाब ने 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. IPL 2020 में अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान के एल राहुल ने टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलीं. क्रिस गेल ने 45 गेंदों में 53 तो वहीं कप्तान राहुल ने नाबाद रहते हुए 41 गेंदों में 69 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 25 गेंदों में धुंआधार 45 रन बनाए. बैंगलोर के लिए एक मात्र विकेट युजवेंद्र चहल को मिला. जबकि दूसरा विकेट रन आउट के चलते क्रिस गेल का गिरा.

इससे पूर्व टॉस जीतकर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने कप्तान कोहली के 48, आरोन फिंच के 20, देवदत्त पडीक्कल के 18, शिवम दुबे के 23 और क्रिस मॉरिस के नाबाद 25 रनों की मदद से पंजाब के ख़िलाफ़ निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर बनाया. पंजाब के लिए इस दौरान मोहम्मद शमी-अश्विन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं अर्शदीप-जॉर्डन ने एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहें.