Bhuvneshwar Kumar : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने यह कारनामा मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 5 दिसंबर को खेले गए UP और झारखंड के मैच में किया। इस प्रदर्शन ने न केवल मैच को यूपी के पक्ष में किया, बल्कि भुवनेश्वर की गेंदबाजी की कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता को भी उजागर किया।
Bhuvneshwar Kumar की गेंदबाजी ने पलटा मुकाबला
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में खेले गए इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी ने मैच का रुख बदल दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। इसके बाद झारखंड को 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाने थे, और जीत के लिए उन्हें 24 गेंदों में 45 रन चाहिए थे। इसी बीच, भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की कमान संभाली और 17वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट झटके।
भुवनेश्वर ने रॉबिन मिंज को पहली ही गेंद पर आउट किया, इसके बाद उन्होंने बाल कृष्णा और विवेकानंद तिवारी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी इस गेंदबाजी ने मैच को पूरी तरह से यूपी के पक्ष में कर दिया। इसके बाद झारखंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 150 रन ही बना सकी, और यूपी ने 10 रन से मैच जीत लिया। भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी ने निर्णायक भूमिका निभाई और उनकी हैट्रिक ने मैच को एकतरफा बना दिया।
Bhuvneshwar Kumar का पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन
CAPTAIN BHUVNESHWAR KUMAR IN SYED MUSHTAQ ALI:
4-0-29-1 vs Delhi
3-0-20-1 vs Himachal Pradesh
1-0-2-0 vs Manipur
4-0-28-3 vs Haryana
2-1-1-1 vs Arunachal Pradesh
3.1-0-26-0 vs Jammu & Kashmir
4-1-6-3 vs JharkhandBhuvi is aging like a fine wine in T20 format. 🙇 pic.twitter.com/BL3I9SHY4U
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 5, 2024
भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन केवल उनके हैट्रिक तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने पावरप्ले में भी शानदार गेंदबाजी की, जहां उन्होंने 3 ओवर में महज 6 रन दिए। उनके इस शानदार स्पेल ने झारखंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेल नहीं खेलने दिया। भुवनेश्वर ने अपने पूरे ओवर में सटीक लाइन और लेंथ बनाए रखी, जिससे विपक्षी टीम को संघर्ष करना पड़ा।
फिर से रंग में दिखे भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार की सफलता का एक और कारण उनकी नई टीम, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़ना है। आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी में RCB ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। यह भुवनेश्वर की अब तक की सबसे बड़ी आईपीएल सैलरी है, जबकि पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद में 4.2 करोड़ रुपये में खेले थे। RCB के साथ जुड़ने के बाद, भुवनेश्वर का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक 7 मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी रेट महज 5.33 रही है, जो एक शानदार आंकड़ा है।
Bhuvneshwar Kumar का IPL करियर काफी शानदार रहा है, खासकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए, जहां वह 11 सीजन तक टीम की गेंदबाजी का मुख्य आधार रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बार अपनी टीम को IPL ट्रॉफी भी दिलाई। हालांकि, पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, और 2022 के बाद से वह टीम इंडिया की T20 टीम से भी बाहर हो गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया और न ही उन पर बोली लगाई। ऐसे में RCB में उनका यह शानदार प्रदर्शन उनके लिए एक नए युग की शुरुआत साबित हो सकता है।