नियमों के उल्लंघन पर RBI कड़ी कार्रवाई, HDFC पर दस करोड़ का जुर्माना!

Mohit
Updated on:

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रह है. दरअसल, HDFC बैंक पर 10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया.

केन्द्रीय बैंक ने HDFC Bank के कार/ऑटो लोन पोर्टफोलियो में कई अनियमिताएं पाईं. इस संबंध में एक व्हिसिल ब्लोअर ने RBI से शिकायत की थी. केन्द्रीय बैंक ने मामले में HDFC Bank के अपने ग्राहकों को एक थर्ड-पार्टी नॉन-फाइनेंशियल प्रोडक्ट की बिक्री और मार्केटिंग करने के दस्तावेजों की जांच की और इसे बैंकिंग नियमों का उल्लंघन पाया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ने अपनी जांच में इस मामले को बैंकिंग विनियमन कानून-1949 की धारा-8 और धारा-6(2) का उल्लंघन पाया. इसे लेकर उसने HDFC Bank को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए.