आज मीडिया को संबोधित करेंगे RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, हो सकता है बड़ा ऐलान!

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. देश में रोजाना 3.50 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले आ रहे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 3400 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस बीच आज सुबह 10 बजे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास मीडिया को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी RBI ने ट्वीट कर दी है. RBI ने अपने ट्वीट में कहा कि आरबीआई गर्वनर स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, RBI गवर्नर लोन मोरेटोरियम को लेकर राहत दे सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो EMI जमा करने वालों को राहत मिल सकती है. इसके पहले एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के बैंकर्स ने केंद्रीय बैंक को खुदरा व छोटो कारोबार के लिए दिए गए लोन पर तीन महीने के लोन मोरेटोरियम का ऐलान करने का अनुरोध किया है.