मलेशिया से होती है भारत में हमले के लिए फंडिंग, जाकिर नाइक से हो सकती है लिंक

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय खुफ़िआ एजेंसी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भारत में होने वाले हमले के लिए फंडिंग मलेशिया से आती थी। रॉ ने बताया कि मलेशिया आधारित कंपनी के द्वारा रकम का हवाला होने का पता लगया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत में हमला करवाने के लिए मलेशिया से दो लाख डॉलर की रकम भेजी गई थी।

जांच के आधार पर यह जानकारी मिली है कि आतंकवादियों को आर्थिक मदद करने वालो में कुआलालंपुर के रोहिंग्या नेता मोहम्मद नसीर और आतंक समर्थक जाकिर नाइक का नाम सामने आया है। वहीं प्राप्त जानकारी के आधार पर हमला करने के लिए इस ग्रुप ने एक म्यांमार की महिला को विशेष ट्रैनिग दी थी और हमला करने वाले ग्रुप की कमान सौंपी थी। इस मामले में चेनई के एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भी इस रकम का कुछ किया बरामद किया गया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि देश में हमला करने वाले आतंकी नेपाल या बांग्लादेश के रास्ते भारत में आ सकते है। इस बारे में सभी राज्य की पुलिस को सुचना दे दी गई है और उनके लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली, अयोध्या, बोधगया, पश्चिम बंगाल और श्रीनगर के कई बड़े शहरों को निशाना बनाया जा सकता है।