तार से टकराया केंद्रीय मंत्री रविशंकर का हेलीकॉप्टर, साथ में थे मंगल पांडेय और संजय झा

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की गहमागहमी के बीच देश के बड़े नेता भी बिहार पहुंचने लगे हैं. ऐसे में हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी बिहार पहुंचे. हालांकि इस दौरान वे बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. शनिवार को राजधानी के एयरपोर्ट पर उनके हेलिकॉप्टर का पंखा एक निर्माण स्थल पर ओवरहेड वायरिंग से जा टकराया. इससे हेलीकॉप्टर के ब्लेड टूट गए. बताया जा रहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर पूर्णतः सुरक्षित है. बता दें कि इस दौरान रविशंकर प्रसाद के साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी मौजूद थे.

बता दें कि इस समय रविशंकर प्रसाद भाजपा प्रत्याशियों के लिए बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यह हादसा शनिवार शाम को उस समय हुआ जब रविशंकर प्रसाद चुनाव अभियान के बाद वापस राजधानी पटना आए थे. पटना के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक़्त यह हादसा हुआ.

बिहार में चरम पर है सियासी पारा…

बिहार में बहुत जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार पहुंच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री के बाद अब बिहार में आने वाले बड़े नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है. पीएम मोदी बिहार में कुल 12 रैली करेंगे. उनके चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी. वहीं योगी आदित्यनाथ बिहार में कुल 18 रैली करेंगे. उनका बिहार चुनाव के प्रचार का अभियान 20 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. बिहार में 243 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित होगा.