रवि किशन की बेटी इशिता बनीं अग्निवीर, जल्द ज्वाइन करेंगी भारतीय सेना

Deepak Meena
Published on:

Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla Will Join Defence: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और भारतीय जनता पार्टी के नेता रवि किशन वैसे तो आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों हाल ही में शेयर की गई कुछ तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि, रवि किशन की बेटी इशिता ने अग्निवीर को ज्वाइन किया है जल्द ही भारतीय सेना में सेवा करती हुई नजर आने वाली है।

बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए रवि किशन काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। आज उन्हें बेटी पर गर्व महसूस हो रहा है। इतना ही नहीं पोस्ट वायरल होने के बाद से ही रवि किशन की बेटी की जमकर तारीफ हो चल रही है। कलाकार घराने से होने के बावजूद भी बेटी ने भारतीय सेना को चुना इसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला का डिफेंस ज्वाइन करने की जानकारी वीरेंद्र चावला ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए दी है। रविकिशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बल में शामिल होंगी। इशिता बचपन से ही राष्ट्र सेवा करना चाहती थी और आज वह दिन आ गया तो जरूर का सपना भी पूरा हो चुका है रवि किशन की बेटी की काफी तारीफ हो रही है। एक्टर ने कहा कि मुझे अपनी बेटी इशिता पर गर्व है। उसने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की थी।