Rave Party: हैदराबाद में रेव पार्टी करते धराए दिग्गज अभिनेता-राजनेता के बच्चे और रिश्तेदार, 142 हिरासत में

Pinal Patidar
Published on:

हैदराबाद। आधुनिक होती दुनिया के मोह जाल में फंस कर आजकल हर कोई नशे के शिकंजे का शिकार हो रहा है. आए दिन या तो नशे का धंधा करने वाले सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं या फिर किसी रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया जाता है. हाल ही में एक ऐसा मामला हैदराबाद से सामने आया है, पुलिस की टास्क फोर्स ने बंजारा हिल्स के एक फाइव स्टार होटल के पब में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया.

इस रेव पार्टी में पुलिस ने अभिनेताओं, वीआईपी और राजनेताओं के बच्चों सहित लगभग 142 लोगों को गिरफ्त में लिया है. जानकारी के अनुसार इनके पास से कोकीन और वीड जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ जप्त किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में साउथ के दिग्गज अभिनेता की रिश्तेदार भी शामिल है.

Must Read- MS Dhoni Runout IPL 2022 : धुआंधार विकेट लेकर धोनी ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ वीडियो 

पुलिस ने यहां से एक रियलिटी शो के विजेता सिंगर को भी हिरासत में लिया है, हैरान करने वाली बात यह है कि यह सिंगर ड्रग्स के खिलाफ अभियान में थीम सॉन्ग गा चुका है. साउथ के अभिनेता की रिश्तेदार को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि उसका ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है. हिरासत में लिए गए लोगों में पुलिसकर्मी की बेटी और सांसद का बेटा भी शामिल है, सांसद का कहना है कि उनका बेटा जन्मदिन पार्टी में गया था. यह गलत जानकारी है शहर के सभी पब बंद होने चाहिए थे. जानकारी के मुताबिक होटल का पब भी एक पूर्व सांसद की बेटी का ही है.

रेव पार्टी का भंडाफोड़ होने के बाद बंजारा हिल्स के स्टेशन हाउस ऑफिसर शिवचंद्र को हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने लापरवाही बरतने के आरोप में ड्यूटी से निलंबित करते हुए उनकी जगह टास्क फोर्स के नागेश्वर राव को जिम्मेदारी सौंप दी है.